Hindi, asked by dcthegreat35, 3 months ago

खानपान के मामले में स्थानीयता का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by Anonymous
96

Answer:

  • खानपान के मामले में स्थानीयता का अर्थ है कि वे व्यंजन जो स्थानीय आधार पर बनते थे। जैसे मुम्बई की पाव-भाजी, दिल्ली के छोले-कुलचे, मथुरा के पेड़े व आगरे के पेठे-नमकीन तो कहीं किसी प्रदेश की जलेबियाँ, पूड़ी और कचौड़ी आदि स्थानीय व्यंजनों का अत्यधिक चलन था और अपना अलग महत्त्व भी था।
Answered by MOYEONHERE
20

खानपान के मामले में स्थानीयता का अर्थ है किसी क्षेत्र व स्थान विशेष के पर खाए खिलाए जाने वाले व्यंजन तथा पकवान यह व्यंजन या पकवान उस क्षेत्र की संस्कृति के प्रतीक भी होते थे जैसे -इडली -दोसा, बड़ा -सांभर, रसम दक्षिण भारत के स्थानीय व्यंजन है!

Similar questions