History, asked by abhimanyukumar9170, 9 months ago

खानवा युद्ध के परिणामों का उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

खानवा का युद्ध 'भारतीय इतिहास' में काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। यह युद्ध 17 मार्च, 1527 ई. में राजपूत नरेश राणा साँगा और मुग़ल बादशाह बाबर के मध्य लड़ा गया था। इस युद्ध में साँगा की हार हुई और सम्पूर्ण भारत में हिन्दू राज्य की स्थापना करने का उसका सपना टूट गया। इस युद्ध के कारणों के विषय में इतिहासकारों के अनेक मत हैं। राजस्थान के ऐतिहासिक काव्य 'वीर विनोद' में साँगा और बाबर के इस युद्ध का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है। 'खानवा की लड़ाई' से दिल्ली-आगरा में बाबर की स्थिति सुदृढ़ हो गई थी। आगरा के पूर्व में ग्वालियर और धौलपुर जैसे क़िलों की शृंखला जीत कर बाबर ने अपनी स्थिति और भी मज़बूत कर ली थी।

Similar questions