Hindi, asked by dalviaditya45, 4 months ago

ख) 'पानी परात को हाथ छुयो नहीं नैनन के जल सो पग धोए' में कौन स अलंकर है?1​

Answers

Answered by guptajitendrabca1
3

'पानी परात को हाथ छुयो नहीं नैनन के जल सो पग धोए'

इस पद मे अतिशयोक्ति अलंकार है

Answered by Braɪnlyємρєяσя
5

REQUIRED ANSWER :

\mapsto प्रस्तुत दोहे में यह कहा गया है कि जब सुदामा दीन-हीन अवस्था में कृष्ण के पास पहुँचे तो कृष्ण उन्हें देखकर व्यथित हो उठे। श्रीकृष्ण ने सुदामा के आगमन पर उनके पैरों को धोने के लिए परात में पानी मँगवाया परन्तु सुदामा की दुर्दशा देखकर श्रीकृष्ण को इतना कष्ट हुआ कि वे स्वयं रो पड़े और उनके आँसुओं से ही सुदामा के पैर धुल गए। अर्थात् परात में लाया गया जल व्यर्थ हो गया।

Similar questions