Hindi, asked by deepjaiswal2020, 5 months ago

ख) पाणी ही तैं हिम भया, हिम है गया बिलाइ।
जो कुछ था सोई भया, अब कुछ कहा न जाइ।।​

Answers

Answered by bhatiamona
13

ख) पाणी ही तैं हिम भया, हिम है गया बिलाइ।

जो कुछ था सोई भया, अब कुछ कहा न जाइ।।​

दोहे में कबीर जी पानी और बर्फ के उदाहरण से समझाना चाहते है |

कबीर जी दोहे में पानी को परमात्मा और बर्फ को जीवात्मा कहते है , जिस प्रकार पानी जमकर बर्फ बनता है उसकी प्रकार बर्फ फिर से पिघल कर पानी बन जाती है | उसकी प्रकार हम सभी का जीवन ईश्वर से पजन्म के रूप में मिलता है और बाद में शरीर को त्याग करके वह परमात्मा के पास चला जाता है | कहते है , आत्मा परमात्मा का ही अंश है |  

Similar questions