(ख) पी.टी.साहब की शाबास'फौज में तमगों- सी क्यों लगती थी? स्पष्ट करें।
(ग) हेडमास्टर शर्मा जी ने पी.टी. साहब को क्यों मुअत्तल कर दिया?
Answers
पीटी साहब बहुत ही सख्त स्वभाव के थे बच्चे उनसे बहुत डरते थे और वह यदा-कदा ही बच्चों की तारीफ करते थे जब जब सभी बच्चे सही परेड करते तो वह उन्हें देखकर बहुत खुश होते और शाहबाज कहते तब बच्चों को ऐसा लगता है कि उन्हें किसी बड़े अफसर से फौज में तमगा मिल गया है।
पीटी साहब ने एक बच्चे को बहुत मारा जो कि नियम के विरुद्ध है इसलिए उन्हें मुअत्तल तय कर दिया गया
: Required Answer
पीटी साहब प्रीतमचंद बहुत कड़क इनसान थे। उन्हें किसी ने न हँसते देखा न किसी की प्रशंसा करते। सभी छात्र उनसे भयभीत रहते थे। वे मार-मारकर बच्चों की चमड़ी तक उधेड़ देते थे। छोटे-छोटे बच्चे यदि थोड़ा-सा भी अनुशासन भंग करते तो वे उन्हें कठोर सजा देते थे। ऐसे कठोर स्वभाव वाले पीटी साहब बच्चों के द्वारा गलती न करने पर अपनी चमकीली आँखें हल्के से झपकाते हुए उन्हें शाबाश कहते थे। उनकी यह शाबाश बच्चों को फौज़ के सारे तमगों को जीतने के समान लगती थी।