Hindi, asked by ashasharma83964, 8 months ago

(ख) राकेश वर्तमान कोविड-19 की स्थिति में
अपने दोस्तों के साथ सिनेमा में फिल्म देखने जाना
चाहता है।उसका अपने पिता से संवाद लिखो। (5)​

Answers

Answered by puja1226
0

Answer:

राकेश और पिता जी के बीच संवाद फ़िल्म देखने जाने की लेकर,

Explanation:

राकेश= हैलो डेड! आप क्या कर रहे हो?

पिता= हां बेटा! में तो बेटा हुआ हूं! तुम बताओ?

राकेश= डेड में तो बोहोत ज्यादा बोर हो रहा हूं! इस कॉरोना के चककर में हम कहीं बाहर नहीं जा पा रहे है! कया जाने लॉकडाउन कब खुलेगा और सब कुछ फिर से वपास केसे ठीक होगा??

पिता= अरे ये तो तुमने ठीक ही कहा बेटा, कोरॉना के चक्कर में हम कहीं बाहर घूमने नहीं जा पारहे है, बोर तो हम सब भी हो रहे है, पर क्या करे इसमें सरकार की कोई गलती नहीं उन्होंने हमारे भलाई के लिए ही लॉकडॉउन का कदम उठाया है।।

राकेश= हां डेड! वो तो मुझे पता है और में सरकार को इसके लिए शुक्रिया भी आदा करना चाहता हूं।

पिता= बोहोत अच्छे राकेश, तुमने आज मुझे खुश कर दिया।।

राकेश= जी डेड, डेड क्या में अपने दोस्तो के साथ थोड़ी फ्रेशनेस के लिए सिनेमा हॉल फ़िल्म देखने जा सकता हूं?

पिता= अवश्य राकेश, पर पूरे के पूरे सेफ्टी और सावधानी के साथ। तुम अपने दोस्तो को भी बोलो कि वह सावधानी बरके।

राकेश= जी डेड, डेड आप बोहोत अच्छे है! में जा रहा हूं फ़िल्म देखने पूरी सावधानी के साथ। में अपना सनिटाइजर अपने साथ रख लेता हूं और इससे इस्तेमाल करता रहूंगा, में अपना मस्क भी पहन लेता हूं और 2 गज की दूरी का भी हम अच्छे तरीके से ध्यान रखेंगे।

पिता= शाबास राकेश, पर तुम घर जल्दी आजना और घर आके नहा लेना। अपने दोस्तो को भी इन सब चीजों के बारे में जागरुक करना।

राकेश=जी डेड शुक्रिया! धन्यवाद अब में चलता हूं।

पिता=हमे तुम्हारे चिंता रहेगी बेटा घर सावधानी से और जल्दी वापस आजाना! बाय।।। जल्दी आना।

राकेश=जी डेड, बाय।

Similar questions