Hindi, asked by nitin01638464, 6 months ago

ख) रानी लक्ष्मीबाई के लिए मरदानी शब्द का प्रयोग क्यों किया गया है?<br />(ग) रानी लक्ष्मीबाई की समाधि को 'चिर-समाधि' क्यों कहा गया है?​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

1. उन्होंने युद्ध भूमि में अंग्रेजों के दाँत खट्टे कर दिए थे उनकी वीरता का लोहा भारतवासियों के साथ अंग्रेजों ने भी माना था। अत: सुभद्रा कुमारी चौहान ने लक्ष्मीबाई के इसी अभूतपूर्व साहस, शौर्य तथा वीरता का परिचय कराने के लिए 'मर्दानी'शब्द का प्रयोग किया है।

2. यह रानी लक्ष्मीबाई की समाधि है। इसमें रानी के शरीर की राख है। रानी ने अपने शरीर का बलिदान देकर यहीं पर स्वतन्त्रता की आरती उतारी थी। यह छोटी-सी समाधि लक्ष्मीबाई के महान् त्याग और देशभक्ति की निशानी है।

please mark me as brainlist.

Similar questions