Hindi, asked by mariyapatel12, 5 months ago

ख्रिसमस त्योहार के संबध में जानकारी देते हुए अपने छोटे बहन को पत्र लिखिए। new format of this year​

Answers

Answered by neelusinghrathour320
2

Answer:

.........पत्र.........

प्रिय ( भाई / बहन का नाम )

बहुत दिनों से मुझे तुम्हारा समाचार नहीं मिला अभी मेरे पास चाचा जी का पत्र कुछ दिनों पहले आया उसमें मुझे तुम्हारे बारे मे पता चला कि तुम आपनी पढ़ाई पे ध्यान नहीं दे रहे/ रही हों पढ़ाई पे ध्यान दो पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण होती है। अभी कुछ दिनों बाद ही 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहर आने वाला है। क्या तुम्हे पता है कि की हम क्रिसमस का त्योहार क्यों मानते है क्रिसमस ईसाइयों का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन प्रभु इसा मसीह का जन्म हुआ था। ईसा मसीह एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने समाज को प्यार, इंसानियत और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया था। ईसा मसीह को परमेश्वर का दूत माना जाता है ईसाई लोग क्रिसमस की तैयारीया पहले से ही शुरू कर देते है। वह घर की सफाई करते है , नए कपड़े खरीदते है। क्रिसमस के दिन आगन मे क्रिसमस ट्री की सजावट की जाती है। लोग एक दूसरे को केक , बधाई पत्र , उपहार,आदि बांटते हैं। घरों को रोशनी से सजाया जाता है। रात मे संता क्लॉस बच्चों को उपहार बांटते हैं। इस तरह क्रिसमस का त्योहार लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं।

मेरी शुभकमनाएं तुम्हारे साथ है।

तुम्हारा ( भाई/ बहन)

( पत्र लिखने वाले का नाम )

Explanation:

.....hope it helps you......

Similar questions