Hindi, asked by sameer30318h, 5 months ago

(ख) 'रीढ़ की हड्डी' एकांकी के आधार पर रामस्वरूप की विवशता को स
(ग) शंकर जैसे युवक को रीढ़ की हड्डी से विहिन क्यों कहा गया है ?​

Answers

Answered by aysukad986
1

Answer:

1

उत्तर: ऐसा अक्सर देखा जाता है कि एक खास उम्र के लोग अपने जमाने की खूबियों को याद करके नये जमाने को कोसते हैं। किसी भी दो जमाने की इस तरह से तुलना करना किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है। समय परिवर्तनशील होता है और समय के साथ वस्तुस्थितियाँ भी बदलती हैं। हर जमाने के अपने मूल्य और अपनी प्रणाली होती है। ज्यादातर मामलों में आधुनिक जमाना बीते हुए जमाने की तुलना में प्रगतिशील ही होता है!

उत्तर 2 : रामस्वरूप की बेटी की उम्र विवाह लायक हो चुकी है। भारतीय परंपरा के हिसाब से उन्हें जल्दी से कोई योग्य वर देखकर अपनी बेटी का विवाह तय करना है। तत्कालीन समय में लड़कियों का अधिक पढ़ा लिखा होना अच्छी बात नहीं मानी जाती थी। इसलिए रामस्वरूप को अपनी बेटी के लिए योग्य वर तलाशने में कठिनाई हो रही होगी। इसलिए वह विवश हैं कि अपनी बेटी की उच्च शिक्षा को विवाह के लिए छिपा रहे हैं।

Answered by ramchandramauryatbsh
4

Answer:

hope it will help you....

Attachments:
Similar questions