Science, asked by karan8447392181, 19 hours ago

(ख) सूचक कितने प्रकार के होते हैं? प्रत्येक का उदाहरण सहित ।​

Answers

Answered by latabara97
5

Answer

सूचक के तीन प्रकार होते है।

  • प्राकृतिक सूचक ।
  • कृत्रिम सूचक ।
  • गन्धिय सूचक ।

उदाहरण

प्राकृतिक सूचक -:

प्राकृतिक सूचक (Natural Indicator) :- वैसे सूचक जो प्राकृतिक श्रोत से प्राप्त किया जाता है, उसे प्राकृतिक सूचक (Natural Indicator) कहते हैं. जैसे लिटमस( Litmus), हल्दी (Turmeric), प्याज (Onion), वैनिला (Vanilla), लौंग (Clove), और लाल पत्ता गोभी (Red Cabbage) इत्यादि.

कृत्रिम सूचक

मानव निर्मित सूचक (Synthetic Indicator) :- वैसे सूचक (indicator) जिसे प्रयोगशाला में बनाया जाता है उसे मानव निर्मित सूचक (Synthetic Indicator) कहते हैं.

गन्धिय सूचक

गंधीय सूचक: कुछ पदार्थ अम्ल या क्षारक की उपस्थिति में अपना गंध बदलते हैं। ऐसे पदार्थों को गंधीय सूचक कहते हैं। गंधीय सूचक खासकर से नेत्रहीन छात्रों के लिये काफी उपयोगी साबित होते हैं। उदाहरण: प्याज, वनीला इसेंस, लौंग, आदि।

please mark BRAINLIST ANSWER

Similar questions