Hindi, asked by rajkumer2340, 1 month ago

(ख) सैफ का सर्टिफिकेट का बैग कही छूट गया था जो 55, पतंगनगर, जयपुर निवासी नीलम का मिला। वह अब आप सैफ की तरह से उस अपरिचिता को धन्यवाद करते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

ख) सैफ का सर्टिफिकेट का बैग कही छूट गया था जो 55, पतंगनगर, जयपुर निवासी नीलम का मिला। वह अब आप सैफ की तरह से उस अपरिचिता को धन्यवाद करते हुए पत्र लिखिए।​

प्रेषक : सैफ अंसारी,

अजमेर, राजस्थान

प्राप्तकर्ता : 55, नीलम राठी,

पतंग नगर, जयपुर

प्रिय सहेली ,

                हेल्लो नीलम राठी ,आशा करती हूँ , आप अपने स्थान में सुरक्षित होंगे | पत्र के माध्यम से मैं आपका धन्यवाद करना चाहती हूँ | आपने बस में मेरा छुटा हुआ बैग मुझ कर पहुंचाया | आप मुझे जानती भी नहीं फिर भी आपने मेरा बैग मेरे घर के पत्र तक पहुंचाया | आज के समय में में कोई अपरिचित व्यक्ति की मदद नहीं करता | आपका इस नेक काम के लिए दिल से धयवाद | मेरे बैग में जरूरी कागज थे | आपने मुझे बहुत बड़ी हानि से बचाया | आपका एक बार बहुत-बहुत धन्यवाद |

भविष्य में आपको कभी भी कोई जरूरत पड़े , मुझे जरुर याद करना लेना | अपना ध्यान रखना | आपने पत्र का इंतजार करूंगी |

आपकी सहेली ,

सैफ अंसारी,

राजस्थान |

Similar questions