(ख) 'सिल्वर वेडिंग' कहानी की मूल संवेदना क्या है ?
(i) हाशिए पर धकेले जाते मानवीय मूल्य
(ii) पीढ़ी-अंतराल
(iii) पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answers
Answered by
2
(ख) 'सिल्वर वेडिंग' कहानी की मूल संवेदना क्या है ?
इसका सही जवाब है :
(ii) पीढ़ी-अंतराल
व्याख्या :
'सिल्वर वेडिंग' कहानी मूल संवेदना पीढ़ी-अंतराल है |
सिल्वर वेडिंग कहानी मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखी गई है| कहानी में आधुनिकता की पर ओर बढ़ते हुए समाज और दूसरी मनुष्य को मनुष्य के प्रति दिखावा और स्वार्थ के बारे में वर्णन किया है|
समय के साथ न ढलने वाले यशोधर बाबु समय के साथ नहीं ढल वाले नहीं थे | वह पुरानी सोच के साथ चलने वाले थे| वह समय के साथ आगे बढ़ने वाले नहीं थे| वह नई सोच को अपना नहीं अपना पाए न ही वह अपने बच्चों को अपना पाए |
Similar questions