Hindi, asked by saravanang8432, 10 months ago

(ख) संवाद लेखन:-दो यात्रियों ने जब एक साल पहले रेल यात्रा की थी, तो सब तरह की अव्यवस्थाएँ थीं। अबका
बार काफ़ी साफ-सफाई भी थी तथा भोजन की व्यवस्था भी बेहतर थी। इस संबंध में दोनों यात्रियों की बातचीत को
लगभग 80-100 शब्दों में संवाद के रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
18

संवाद लेखन:-दो यात्रियों ने जब एक साल पहले रेल यात्रा की थी, तो सब तरह की अव्यवस्थाएँ थीं।अबकी बार काफ़ी साफ-सफाई भी थी तथा भोजन की व्यवस्था भी बेहतर थी। इस संबंध में दोनों यात्रियों की बातचीत

यात्री1: यह मेरी जगह है , लगता है आप गलती से बैठ गए हो |      

यात्री2: माफ करना , मैंने देखा नहीं अच्छे से , आप आइए बैठिए |

यात्री1: कोई बात नहीं, आप बैठिए |  

यात्री2: इस बार रेल यात्रा व्यवस्थाएँ बहुत अच्छी कर दी है |  

यात्री1:हाँ भाई साहब  ,सही कह रहे हो , इस बार सब कुछ अच्छा है नियम भी अच्छे कर दिए है |

यात्री2: मुझे तो इस बार सफाई का बहुत ध्यान रखा है ,पहले तो हालत खराब थी |

यात्री1: सही कह रहे हो , अच्छा लग रहा है रेल में यात्रा करना भी |

यात्री2: इस बार तो खाना भी अच्छा कर दिया है |

यात्री1: मुझे तो बहुत ख़ुशी हो रही है , इस बार रेल में यात्रा करके |

यात्री2: चलो कुछ अच्छा सुधार हुआ |  अच्छी व्यवस्था कर दी है |

Similar questions