Hindi, asked by yadavnilesh14395, 4 months ago

(ख) सज्जन सन्धि है
(अ) व्यंजन संधि (ब) विसर्ग संधि (स) स्वर संधि (द) अयादि संधि​

Answers

Answered by dgmellekettil
0

Answer:

व्यंजन संधि

Explanation:

  • सज्जन शब्द में व्यंजन संधि है।
  • स्वर और व्यंजन तथा व्यंजन और व्यंजन वर्णो के मिलने से उत्पन्न विकार को व्यंजन संधि कहते हैं।
  • व्यंजन संधि में विशेषकर अनुस्वार, जशत्व, श्चुतव ,ष्टुत्व इत्यादि को ध्यान दिया जाता है।
  • श्र्चुतव संधि (स्तो: श्रुनाश्र्चु: ) - यदि दन्त्य स् या तवर्ग से पहले या बाद में श् या चवर्ग का कोई एक वर्ण आए तो दन्त्य स् का तालव्य श् में और त् वर्ग को च् वर्ग में बदल देते हैं।
  • उदाहरण - सत्+जन्=सज्जन
  • यहां त् के बाद ज् च् वर्ग में बदल जाते हैं।
  • जिसके कारण तवर्ग के वर्ण को चवर्ग के वर्ण में बदलना होगा।
  • अत:सत्+जन् में सत् के त् को चवर्ग के तीसरे वर्णज् में बदल देते हैं तो सत्+जन्=सज्जन हो जाएगा।
Similar questions