Hindi, asked by deepangiarora, 1 year ago

(ख) समसामयिक विषय पर साक्षात्कार करते हुए संवाद लेखन कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
0

      समसामयिक विषय पर साक्षात्कार करते हुए संवाद लेखन

(सम-समायिक विषय पर एक पत्रकार का एक मंत्री से साक्षात्कार)

पत्रकार : मंत्री जी, इन दिनों जो किसान आंदोलन चल रहा है, उसको समाप्त करवाने के लिये आपके क्या प्रयास हैं।

मंत्री : हमारी सरकार ने जो कानून बनाया है, वह किसानों के हित में है।

पत्रकार : अगर किसानों के हित में है, तो फिर किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं?

मंत्री : किसानों को कानून ठीक से समझ नहीं आया है और कुछ स्वार्थी तक उन्हें बरगला रहे हैं।

पत्रकार : अगर किसानों को कानून समझ में नहीं आया है, तो आप की सरकार उन्हें समझाने का प्रयत्न क्यों नहीं करती?

मंत्री : हमारा प्रयास पूरी तरह जारी है। यह कानून किसानों के खिलाफ जरा भी नहीं है, और हम अपने स्तर पर किसानों को समझाने का पूरा प्रयत्न कर रहे हैं।

पत्रकार : 40 दिन से ज्यादा हो गये, ये समस्या सुलझेगी?

मंत्री : किसानों से बराबर बातचीत जारी है, हमें उम्मीद है शीघ्र ही से कोई ना कोई बीच का रास्ता अवश्य निकलेगा, थोड़ा सरकार को कदम बढ़ाना पड़ेगा, थोड़ा किसानों को आगे आना पड़ेगा तब ही समस्या सुलझेगी। अपनी-अपनी जिद पर अड़े रहने से कुछ फायदा नहीं होगा। कुछ बातों पर सहमति बन गयी है, इस हफ्ते की वार्ता में उम्मीद है कि कोई न कोई समझौता अवश्य हो जायेगा।

पत्रकार :  हिंद समाचार से बात करने के लिये धन्यवाद।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

शिक्षा प्रणाली में हो रहे परिवर्तन के संदर्भ में किसी अध्यापक का साक्षात्कार लीजिए ।

https://brainly.in/question/10281015

.............................................................................................................................................

किसी खिलाड़ी का साक्षात्कार लेने के लिए प्रश्नावली बनाइए।

https://brainly.in/question/23362787

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions