(ख) समय का महत्त्व-(संकेत बिन्दु)-० प्रस्तावना
80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए
Answers
समय समय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
हम समय हकीकत नहीं करते भविष्य को समय की कद्र आनी चाहिए क्योंकि समय अगर हाथ से निकल गया तो वापस नहीं आता समय सदियों से चलता आ रहा है यह कभी किसी के लिए नहीं रूकता इसलिए किसी महान महान कबीर दास ने भी अपने दोहे में कहा है कि काल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में तेरी हो जाएगी बहुरि करेगा कब मतलब यह है कि अगर हम अपना आज का काम कल पर डाल देंगे तो क्या होगी कल हमारे पास समय ही ना हो कुछ कुछ लोग ऐसे होते हैं कि जिनके पास समय नहीं होता कुछ कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए समय काटने से नहीं करता तो इसलिए अपने अगर आपके पास समय है तो उसमें आप कुछ काम कीजिए कुछ कर के दिखाइए क्योंकि अगर आप अगर आपके हाथों से समय निकल गया तो वापस लौटकर नहीं आएगा समय एक बार चला जाता है तो वापस नहीं आता है इसलिए हमें समय की कथा आनी चाहिए
Answer:
समय के बारे में एक सामान्य कहावत है कि, “समय और ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करते हैं।” यह बिल्कुल पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व की तरह ही सत्य है, अर्थात्, जिस तरह से पृथ्वी पर जीवन का होना सत्य है, ठीक उसी तरह से यह कहावत भी बिल्कुल सत्य है। ... समय बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है।