Hindi, asked by jaiprakashp345, 8 months ago

खुशी से नाच उठना के मुहावरे का अर्थ​

Answers

Answered by vedant267513
9

Answer:

बहुत खुशी होना। ।।

Answered by dgmellekettil
0

Answer:

खुशी से नाच उठना मुहावरे का यह अर्थ है की अत्याधिक खुश होकर झूमने लगना किसी बात को लेकर मन का बेहद प्रसन्न हो जाना।

Explanation:

  • ऐसे वाक्यांश जिन का अर्थ सम्मान ना होकर अप्रत्यक्ष हो उन्हें मुहावरा कहते हैं जैसे नौ दो ग्यारह होना यानी भाग जाना इस मुहावरे में नौ दो ग्यारह का शाब्दिक अर्थ मान्य ना होकर उसका एक अप्रत्यक्ष अर्थ है।
  • खुशी से नाच उठना मुहावरा प्रफुल्लित एवं अत्याधिक खुशी को दर्शाने के लिए हम वाक्य में प्रयोग कर सकते हैं।

इस मुहावरे से कुछ निम्नलिखित वाक्य:

  1. कक्षा में अव्वल आने पर निहारिका खुशी से नाच उठी
  2. जब मैंने लजीज पकवान देखें तो मैं खुशी से नाचने लगी
  3. जब मेरी मित्र के विवाह में उसके दूल्हे ने उसे देखा तो वह खुशी से नाच उठा

कुछ अन्य मुहावरे:

  1. मेरी बिल्ली मुझसे म्याऊं
  2. नाच न जाने आंगन टेढ़ा
  3. नानी याद आ जाना

अधिक जानकारी के लिए:

https://brainly.in/question/4536451

https://brainly.in/question/8042449

Similar questions