Hindi, asked by patilajit061, 5 months ago

ख) शीतल

iii) संत कबीर ने मनुष्य को सद्गुणों को अपनाकर आगे बढ़ने को
किस तरह कहा है?
प्र.४ अ)​

Answers

Answered by bhatiamona
3

संत कबीर ने मनुष्य को सद्गुणों को अपनाकर आगे बढ़ने को  किस तरह कहा है?

संत कबीर ने मनुष्य को हमेशा मिट्ठी वाणी और दया भावना द्गुणों को अपनाकर कर आगे बढ़ना चाहिए| मनुष्य स्वभाव हमेशा परोपकारी होना चाहिए| मनुष्य को दूसरे मनुष्य के प्रति दया , प्रेम की भावना रखनी चाहिए| मनुष्य को जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए|

हमें ऐसी मधुर वाणी बोलनी चाहिए जिससे हमें शीतलता का अनुभव हो और साथ ही सुनने वाले  का मन भी प्रसन्न हो उठे।

हमें कड़वे  वचन नहीं बोलने चाहिए | हमेशा सबसे प्यार से और हंस के बात करनी चाहिए |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13902560

कबीर ने संसार को पागल क्यों कहा है और स्पष्ट कीजिए

Similar questions