Hindi, asked by rc0507147, 16 days ago

(ख) श्यामा की आँखों में आँसू क्यों भर आए?​

Answers

Answered by hewalideori09
1

Answer:

दोनों चिड़ियाँ बार-बार कार्निस पर आती थीं और बगैर बैठे ही उड़ जाती थीं। केशव ने सोचा, हम लोगों के डर से नहीं बैठतीं। स्टूल उठाकर कमरे में रख आया, चौकी जहाँ की थी, वहाँ रख दी। श्यामा ने आँखों में आँसू भरकर कहा-तुमने मुझे नहीं दिखाया, मैं अम्माँ जी से कह दूँगी।

Answered by Tanyashiv
0

Answer:

केशव ने सोचा, हम लोगों के डर से नहीं बैठतीं। स्टूल उठाकर कमरे में रख आया, चौकी जहाँ की थी, वहाँ रख दी। श्यामा ने आँखों में आँसू भरकर कहा-तुमने मुझे नहीं दिखाया, मैं अम्माँ जी से कह दूँगी। केशव-अम्माँ जी से कहेगी तो बहुत मारूँगा, कहे देता हूँ।

Explanation:

Mark me as brainlist !!

Similar questions