Hindi, asked by 11aswath11, 5 months ago

खुशबू रचते हैं हाथ कविता में कितने तरह के हाथों की चर्चा की गई है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

खुशबू रचते हैं हाथ कविता में कितने तरह के हाथों की चर्चा की गई है ?​

खुशबू रचते हैं हाथ कविता में छोटों से लेकर बड़ों तक के हाथों की चर्चा की गई है | दूसरों के जीवन में खुशबु रचाने में सभी का योगदान है |

व्याख्या :

उभरी नसोंवाले अर्थात बुजुर्गों के हाथ , घिसे नाखूनोंवाले हाथ श्रमिक वर्ग लोगों के हाथ , पीपल के पत्ते जैसे नए-नए हाथ जैसे छोटे बच्चों के कोमल-कोमल  हाथ , जूही की डाल जैसे खुशबूदार हाथ जैसे नवयुवतियों के सुंदर हाथ ,गंदे कटे-पिटे हाथ , जखम से फटे हुए हाथ आदि सभी हाथों का योगदान रहा है | सभी हाथ दूसरों के जीवन में खुशियाँ लाने के लिए बहुत मेहनत करते है |

Similar questions