Hindi, asked by omrajbhar45326, 1 month ago

१९) खुशबू देती है एक शायर की जिंदगी होती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

खुशबू देती है एक शायर की जिंदगी होती है।​

यह पंक्ति ‘उड़ान’ कविता से ली गई है | यह कविता कवि चंद्रसेन विराट जी द्वारा लिखी है |कवि कहते है , जिस प्रकार धूप जलाने से धूप हमें खुशबु देता है उसी प्रकार शायर भी अपनी  शायरी से लोगों के जीवन में खुशबू भर देता है। वह अपनी शायरी से लोगों के चेहरे में खुशी लाता है | वह शायरी से अपने भावों को दूसरों के सामने लाता है | शायरी के जरिए हम अपनी बातों और दिल की भावनाओं को  भी दूसरों तक पहुंचा सकते है |

Similar questions