Social Sciences, asked by Villain4953, 10 months ago

खेती की आधुनिक विधियों के लिए ऐसी अधिक आगतों की आवश्यकता होती है, जिन्हें उद्योगों में विनिर्मित किया जाता है, क्या आप समहत हैं ?

Answers

Answered by SamikBiswa1911
1

Answer:

उत्तर :  

हां ,खेती के आधुनिक विधियों के लिए ऐसे अधिक आगतों की आवश्यकता होती है । जिन्हें उद्योगों में विनिर्मित किया जाता है।

क) अधिक स्थाई पूंजी :

खेती की आधुनिक विधियों में अधिक स्थाई पूंजी की आवश्यकता होती है । जैसे यंत्र , मशीनें, टरबाइन ,जेनरेटर ,कंप्यूटर आदि। इन सभी आगतों को उद्योगों में विनिर्मित किया जाता है।

ख) अधिक कार्यशील पूंजी :  

खेती की आधुनिक विधियों में अधिक कार्यशील पूंजी की भी आवश्यकता होती है । जैसे रासायनिक खाद इत्यादि । यह सभी आगतें भी उद्योगों में ही विनिर्मित की जाती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Similar questions