Science, asked by DevduttNair8985, 11 months ago

खेत की जुताई से क्या आशय है? इस कार्य में उपयोगी साधन कौन-कौन से हैं ?

Answers

Answered by dualadmire
2

खेत की जुताई से आश्य है खेत की मिट्टी को जोत कर या थोड़ा खोद कर उसे नई फसल उगाने के लिए तैयार करना। खेत की जुताई करने से मिट्टी की एक परत पलट जाती है और ढीली हो जाती है ताकी बीजों का रोपण उचित तरीके से हो सके।

खेत की जुताई के लिए पहले तो हल का प्रयोग किया जाता था जिसे या तो किसान खुद चलाते थे या फिर बैलों की मदद से खेत जोतते थे परंतु आज के समय में खेतों की जुताई के लिए ट्रैक्टर या अन्य मशीनों का प्रयोग किया जाता है जो असान तरीका है।

Similar questions