खेत का रखवाला उपहास का पात्र क्यों बनता है?
खेत में पौधे नहीं उगते।
समय पर खेत की रखवाली नहीं करता।
चिड़ियों का इंतजार करता रहता है।
खेत पर मौजूद नहीं रहता।
Answers
Answer:
समय पर खेत की रखवाली नहीं करता
खेत का रखवाला उपहास का पात्र क्यों बनता है?
- खेत में पौधे नहीं उगते।
- समय पर खेत की रखवाली नहीं करता।
- चिड़ियों का इंतजार करता रहता है।
- खेत पर मौजूद नहीं रहता।
इसका सही जवाब होगा :
समय पर खेत की रखवाली नहीं करता।
व्याख्या :
खेत का रखवाला उपहास का पात्र इसलिए बनता है, क्योंकि वह समय पर खेत की रखवाली नहीं करता।
समय पर किए गए कार्य का ही महत्व होता है। यदि किसी कार्य का फल चाहिए तो उसे सही समय पर करने पर ही उसका सही फल प्राप्त होगा। खेत का रखवाला यदि चिड़ियों द्वारा खेत चुग लेने के बाद अथवा जानवरों द्वारा खेत चर लेने के बाद रखवाली करने के लिए आएगा तो उसका कोई लाभ नहीं। क्योंकि जिस लाभ पाने हेतु है, रखवाली करता है, वह लाख उसे नहीं मिलने वाला।
इसीलिए खेत का रखवाला अक्सर उपहास का पात्र बनता है, क्योंकि वह समय पर खेत की रखवाली नहीं कर पाता, वह लापरवाह हो जाता है। जब जानवर के खेत चर लेते हैं, अथवा चिड़िया खेत को चुग लेती हैं।
फिर वह खेत की रखवाली करने की कोशिश करता है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता, इसीलिए खेत का रखवाला उपहास का पात्र बनता है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/12537547
हल्कू खेत पर कहाँ और कैसे रात बिता रहा था ?
https://brainly.in/question/36329703
'पूस की रात ' कहानी की दो संवेदनात्मक विशेषताएं लिखिए?