खेती करने का अच्छा नतीजा
Answers
Answer:
गाँव
और कस्बे बने । लोग इनमें आबाद होने लगे । खेती के पहले लोग
इधर-उधर घूमते-फिरते थे और शिकार करते थे। उनके लिए एक
जगह रहना जरूरी नहीं था। शिकार हरेक जगह मिल जाता था। इसके
सिवा उन्हें गायों, बकरियों और अपने दूसरे जानवरों की वजह से
इधर-उधर घूमना पड़ता था। इन जानवरों के चराने के लिए चरागाहों
की जरूरत थी । एक जगह कुछ दिनों तक चरने के बाद जमीन में
जानवरों के लिए काफी घास पैदा नहीं होती थी और सारी जाति को
दूसरी जगह जाना पड़ता था।
जब लोगों को खेती करना आ गया तो उनका जमीन के पास
रहना जरूरी हो गया। जमीन को जोत-बोकर वे छोड़ नहीं सकते थे।
उन्हें साल भर तक लगातार खेती का काम लगा ही रहता था और इस
तरह गाँव और शहर बन गए।
दूसरी बड़ी बात जो खेती से पैदा हुई वह यह थी कि आदमी की
न
T
ने
ए
न
ने
न
और
Answer:
1. गाँव और कस्बे बने।
It's enough from my side hope it will help you