Hindi, asked by crazygaming3127, 26 days ago

खेती करने का अच्छा नतीजा क्या हुआ

Answers

Answered by muskanmishra1213
16

खेती करने का अच्छा नतीजा होता है जैसे हमें अच्छी उपज प्रदान होती है हम अच्छी फसल पैदा करके उसे हम उसे बेच सकते हैं और वह हमारे खाने के काम आती हैं

Answered by franktheruler
0

खेती करने का अच्छा नतीजा यह हुआ कि गांव व कस्बे बने । लोग आबाद होने लगे।

  • खेती करने से पहले लोग इधर उधर घूमते फिरते थे, शिकार करते थे।
  • लोगों के लिए एक जगह रहना जरूरी नहीं था। शिकार के लिए घूमते थे व किसी भी जगह उन्हें शिकार मिल जाता था। उन्हें गायों, बकरियों व अन्य जानवरों के कारण घूमना पड़ता था।
  • जानवरो को चराने के लिए चारागाह की आवश्यकता थी।
  • एक जगह चरने के बाद जब वह जमीन घास रहित हो जाती थी तब उस जमीन पर घास बहुत दिनों बाद आती थी इसी कारण लोगों को घूमना पड़ता था तथा सारी जाति को अन्य स्थान पर जाना पड़ता था।

#SPJ3

Similar questions