Science, asked by dharmbeeryadav97, 3 months ago

खेतों में जल देने की दो आधुनिक विधियों के नाम लिखिए?​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ खेतों में जल देने की दो आधुनिक विधियों के नाम लिखिए ?​

✎... खेतों में जल देने की दो आधुनिक विधियों के नाम इस प्रकार हैं...

  • बौछारी या स्रिप्रंकलर सिंचाई विधि ➲ विधि इस विधि में पानी के नोजल के द्वारा हवा में बौछार के रूप में खेत में चारों तरफ भूमि पर स्प्रे किया जाता है। इस विधि के द्वारा पानी भूमि की सतह पर एक समान रुप में गिरता है और धीरे-धीरे पौधों की जड़ों में प्रवेश करता रहता है। बौछार बनाने के लिए पानी का दबाव ट्यूब द्वारा नोजल तक पंपिंग करके बनाया जाता है। इस विधि का लाभ यह है कि इस विधि से कम पानी में भी पर्याप्त सिंचाई की जा सकती है और सिंचाई के लिए नालियों एवं मेंड़े आदि बनाने तथा उनके रखरखाव की आवश्यकता नहीं पड़ती, क्योंकि इस विधि में पानी बहुत अधिक मात्रा में इधर-उधर नहीं बहता।
  • टपकदार या ड्रिप सिंचाई विधि  ➲  इस विधि के द्वारा नियंत्रित जल प्रवाह किया जाता है, जिसके पाइप की सहायता ही जाती है। इस तरह के पाइप में छोटे-छोटे छेद होते हैं। पानी नियंत्रित जल प्रवाह से पाइप में आता रहता है, और पाइप से धीर-धीरे रिसकर पौधों की जड़ों में प्रवेश करता रहता है। इस तरह की सिंचाई विधि का प्रयोग अक्सर साग-सब्जियों, फूलों, फलदार पेड़ों की सिंचाई के लिए किया जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions