Hindi, asked by karishmabarik6, 9 months ago

खित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
धरती पर व्याप्त अंधकार को दूर करने के लिए
कवि हमें क्या करने के लिए कहते हैं?​

Answers

Answered by bhatiamona
4

धरती पर व्याप्त अंधकार को दूर करने के लिए  कवि हमें क्या करने के लिए कहते हैं?​

धरती पर व्याप्त अंधकार को दूर करने के लिए  कवि कहते है कि हमें को फूल की तरह अपने अच्छे कर्मों की खुशबु समाज में फैलानी चाहिए| दीपक की तरह अज्ञान को  अंधकार को दूर करने का प्रयास करना चाहिए  , चन्द्रमा की तरह दूसरों के सुख और दुःख को हारनो का प्रयास करना चाहिए | बादलों की तरह प्यासों की प्यास बुझाने के लिए प्रेरित करता है|

Similar questions