History, asked by rahullaguri15, 7 days ago

। ख. तुर्कान-ए-चहलगानी क्या था? इसका दमन किसने किया? ग. रजिया ने शासिका बनने के बाद कौन-सा पोशाक धारण किया?​

Answers

Answered by shishir303
1

ख. तुर्कान-ए-चिहालगानी क्या था? इसका दमन किसने किया?

➲ तुर्कान-ए-चिहालगानी गुलाम वंश के दिल्ली सल्तनत के शासक इल्तुतमिश द्वारा बनाया गया 40 सरदारों का एक दल था, जो इल्तुतमिश के विश्वासपात्र गुलाम थे। ये दल इल्तुतमिश ने विद्रोही सरदारों से निपटने और अपने शासन के कुशल संचालन को बनाया था। इस दल का दमन गुलाम वंश के ही एक अन्य शासक गयासुद्दीन बलबन ने किया था।

ग. रजिया ने शासिका बनने के बाद कौन-सा पोशाक धारण किया?

➲ रजिया ने शासिका बनने के बाद मर्दाना पोशाक धारण कर ली और मर्दों की तरह ही घुड़सवारी करनी भी आरंभ कर दी। हालाँकि उस समय के कट्टर मुस्लिमों को एक महिला का शासन करना और मर्दाना पोशाक धारण करना अच्छा नही लगा। इसी कारण रजिया सुल्तान के चार साल के शासनकाल में उसका हमेशा विरोध ही रहा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions