Psychology, asked by rashmikol687, 1 year ago

खुद को जानना क्यों ज़रूरी है?

Answers

Answered by janhavi5350
1

आजकल लोग पैसा और नाम कमाने की होड़ में इतना बिजी हैं कि उन्हें दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए तो दूर की बात, खुद के लिए भी समय निकाल पाना मुश्किल होता है। यकीनन आपका रोजाना कुछ ऐसे लोगों से सामना होता होगा, जो यह कहते मिल जाएंगे कि यार मेरे पास बिल्कुल भी समय नहीं है। ऐसे लोगों का ज्यादा समय कार्यस्थल पर गुजरता है। इनके पास पैसा तो होता है लेकिन उसे खर्च करने के लिए सुकून भरा समय नहीं होता है। सब कुछ होते हुए भी इनके चहरे पर हताशा ही दिखती है। बेशक बेहतर जीवन के लिए पैसा जरूरी है, लेकिन उस पैसे का क्या जिससे आपको खुशी ही नहीं मिल सकती है। अगर आपको अपनी जिंदगी को खुशी से जीना है, तो आपको अपने लिए भी समय निकालना चाहिए। यह जानना जरूरी है खुद को समय देना क्यों है जरूरी- --

  1.  सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि खुद को समय देने का क्या मतलब है। उदाहरण के लिए अगर आप शादीशुदा हैं और जॉब करते हैं। जाहिर है आपका दिन घर के कामों से शुरू होता है, जो दिनभर ऑफिस के काम के बाद घर के कामों में ही खत्म होता है। अब आब खुद सोचिये, आपने अपने लिए क्या किया? वास्तव में खुद के लिए समय निकालने का मतलब यह होता है कि आप अपने जीवन के बारे में, खुद के प्रयास के बारे में, अपने लक्ष्यों आदि के बारे में सोचते और फैसला लेते हैं।
Similar questions