Hindi, asked by Afsha5138, 1 year ago

खादी का महत्व pls tell me facts about khadi

Answers

Answered by Vinu4141
5
खादी जो एक समय भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक हुआ करती थी, आज अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। फिर भी लोग हैं जो इस धारणा  के विपरीत यह मानते हैं कि आज का दौर सदाबहार खादी के इस्तेमाल की नई इबारत लिख रहा है। खादी चलन में तो हमेशा थी, पर अब फैशन में भी आगे की पंक्ति पर शुमार है। बहरहाल इतिहास साक्षी है कि स्वदेशी, स्वराज, सत्याग्रह के साथ चरखे और खादी ने भारत की आज़ादी की लड़ाई में कितनी अहम भूमिका निभायी है। खादी सिर्फ वस्त्र नहीं परिश्रम और स्वाभिमान का प्रतीक भी बनी। तभी तो कवि सोहनलाल द्विवेदी ने लिखा - खादी के धागे धागे में,अपनेपन का अभिमान भरा। माता का इसमें मान भरा,अन्यायी का अपमान भरा।


i hope it will help u
Answered by Anonymous
2

खादी का महत्व

• खादी को ' खद्दर ' नाम से भी जाना जाता

है।

• वह वस्त्र , जिनको चरखे के इस्तेमाल से

हाथों से बनाया जाता है उसे खादी कहते है ।

• खादी के वस्त्र या यूं कहें खादी के कपड़े

बहुत ही अच्छे होते है । खादी गर्मियों में , गर्मी

प्रदान करती है ।

• खादी कपड़े , ठंडो में ठंडे प्रदान करती है ।

• गांधीजी, राजीव गांधी , मोदी जी ( यह तीन

नेताओं ) ने ' खादी ' को महत्व दिया है और

अतः उन्होंने इनका प्रसार प्रचार भी किया है ।

Similar questions