Hindi, asked by binamrapurohit7, 5 months ago

खुदा के शान फिल्म में किस किरदार
का छाप थी​

Answers

Answered by shishir303
4

‘खुदा की शान’ फिल्म में उस समय किरदार पर महात्मा गांधी की छाप थी।

⏩ भारत में सवाक फिल्मों के आरंभिक दौर में पौराणिक कथाओं, पारसी रंगमंच के नाटकों अथवा अरबी प्रेम कथाओं पर आधारित कहानियां पर फिल्में बनती थी। उस समय अनेक सामाजिक विषयों पर भी फिल्में बनी। ऐसे ही एक सामाजिक विषय पर बनी फिल्म का नाम था, खुदा की शान। इस फिल्म के किरदार पर महात्मा गाँधी की छाप थी। जो फिल्म मे मुकदमा गांधी जैसा दिखता था। इसी कारण तत्कालीन ब्रिटिश सरकार की तीखी नजरों मे थी।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions