Hindi, asked by gunenderchauhan1394, 10 months ago

(ख) देखो जी, चिड़ियों को मत निकालो। माँ ने पिताजी से गंभीरता से यह क्यों कहा?

Answers

Answered by nikitasingh79
6

देखो जी, चिड़ियों को मत निकालो। माँ ने पिताजी से गंभीरता से यह इसलिए कहा क्योंकि मां को इस बात की फिक्र थी कि अगर चिड़ियों ने अंडे दिए होंगे तो उनके बच्चों का क्या होगा? मां यह नहीं चाहती थी कि चिड़िया के घोसले को तोड़ा जाए। क्योंकि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि किसी भी दूसरे बच्चे को तकलीफ पहुंचे।  

** यह प्रश्न कक्षा 8 के पाठ्य पाठ्य पुस्तक दूर्वा के दो गौरैया पाठ से लिया गया है। इस पाठ के लेखक भीष्म साहनी  है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

नीचे दिए गए वाक्य को पढ़ो-"जब हम लोग नीचे उतरकर आए, तब वे फिर से मौजूद थीं और मजे से बैठी मल्हार गा रही थीं।" (क) अब तुम पता करो कि मल्हार क्या होता है? इस काम में तुम बड़ों की सहायता भी ले सकते हो।

https://brainly.in/question/17211028

 

(घ) कमरे में फिर से शोर होने पर भी पिताजी अबकी बार गौरैया की तरफ देखकर मुसकुराते क्यों रहे?

https://brainly.in/question/11373228

Answered by Anonymous
12

Answer:

 \:  \:

क्योंकि मां यह नहीं चाहती थी कि चिड़िया के घोसले को तोड़ा जाए। क्योंकि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि किसी भी दूसरे बच्चे को तकलीफ पहुंचे।  

Similar questions