(ख) दोनों अपने पुरुष मित्रों के बारे में खुलकर बातें करती हैं।
Answers
hi
nice to meet you
have a nice day
Answer:
यानी कि: अब, मैं अपनी उस उस सोचने के तरीके को कैंसिल करके आगे बढ़ रहा हूँ, जो मैंने खास लड़कों के बीच रहकर पाया था। मुझे लगता है ऐसा करने से मैं एक बेहतर इंसान बन रहा हूँ।
हाल ही में, मैं टिंडर (Tinder), कॉफी मीटस बैगल (Coffee Meets Bagel) और ओके क्यूपिड (Ok Cupid) जैसे एप्प (app) का इस्तेमाल करके डेट्स पे जाने लगा हूँ। मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि डेटिंग स्पेस पर क्या करून, क्या नहीं,और किन तरीकों से अपने डेट्स के साथ बातचीत कर सकता हूँ। मैं अपने उन रिश्तों में नम्रता, सहानुभूति और ईमानदारी लाने की कोशिश करता हूँ। इसका कुछ क्रेडिट मेरे लिबरल आर्ट्स (liberal arts) कोर्स को भी जाता है जो मैंने अभी अभी पूरा किया है और जिससे मुझे आस–पास की दुनिया के बारे में नया जानने और समझने को मिला है। यानी कि, जब हम अधिकार, समानता और पावर के बारे में पढ़ते हैं, और अपने जीवन को उसी रोशनी में देखते हैं, तो मन में बहुत सारे सवाल उठते हैं। हालांकि मैंने ये कोशिश केवल 5-6 महीने पहले ही शुरू की, लेकिन इस छोटे समय में भी बहुत कुछ सीख लिया है। मैंने सीखा कि डेटिंग, सेक्स और रिश्तों के बारे में मुझे असल में कितना पता है (या यूँ कहें कि कितना नहीं पता है !)।
इंजीनियरिंग के दौरान, मेरे पुरुष दोस्तों और मैंने सेक्स और महिलाओं के बारे में बहुत बातें की हैं, लेकिन उस तरीके से जो ना उनके और ना हमारे लिए सही थीं। हमारी बातचीत में अक्सर ऐसे कमैंट्स होते जो