खोदा पहाड़ निकली चुहिया
Answers
Answered by
15
खोदा पहाड़ निकली चुहिया
इस कहावत का अर्थ है ,'काफी मेहनत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलना । 'अक्सर बोलचाल की भाषा में इस कहावत का खूब इस्तेमाल किया जाता है । मगर यह कहावत चलन में कैसे आई ,इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है । एक पहाड़ के पास एक गाँव था । उस पहाड़ से रोजाना ,अजीबो -गरीब आवाजें आया करती थी । कभी किट -किट ,तो कभी खुर -खुर । आसपास रहने वाले लोगो का डर के कारण बुरा हाल था । कोई किसी भूत -प्रेत के होने की बात कहता ,तो कोई जंगली जानवर की बात कहता । आखिर आवाज आती कहां से है ,यह जानने के लिए गाँव वाले रोजाना इकट्ठे होते ,लेकिन नाकाम रहते । जब पहाड़ से आवाज का आना बंद नहीं हुआ ,तो थक -हार कर गाँव के बुजुर्गों ने फैसला किया कि डर दूर करने का एक इलाज है कि पहाड़ को खोदा जाये । बस फिर क्या था ,पहाड़ खोदने का काम शुरू किया गया । सभी लोग थोड़ा खुश हुए कि चलो अब पहाड़ के खोदने पर पता चल ही जायेगा आखिर कौन हमें परेशान करता है । काफी दिनों की मेहनत से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा खोदने के बाद जो निकला उसे देख कर सभी का हंस -हंस कर बुरा हाल था । दरअसल ,इतने दिनों की मेहनत के बाद वहां से एक छोटी सी चुहिया निकलकर भागी । इसके बाद वहां मौजूद लोगो के मुंह से बस यही निकला 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया ',वही बात कहावत के तौर पर इस्तेमाल होने लगी ।
इस कहावत का अर्थ है ,'काफी मेहनत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलना । 'अक्सर बोलचाल की भाषा में इस कहावत का खूब इस्तेमाल किया जाता है । मगर यह कहावत चलन में कैसे आई ,इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है । एक पहाड़ के पास एक गाँव था । उस पहाड़ से रोजाना ,अजीबो -गरीब आवाजें आया करती थी । कभी किट -किट ,तो कभी खुर -खुर । आसपास रहने वाले लोगो का डर के कारण बुरा हाल था । कोई किसी भूत -प्रेत के होने की बात कहता ,तो कोई जंगली जानवर की बात कहता । आखिर आवाज आती कहां से है ,यह जानने के लिए गाँव वाले रोजाना इकट्ठे होते ,लेकिन नाकाम रहते । जब पहाड़ से आवाज का आना बंद नहीं हुआ ,तो थक -हार कर गाँव के बुजुर्गों ने फैसला किया कि डर दूर करने का एक इलाज है कि पहाड़ को खोदा जाये । बस फिर क्या था ,पहाड़ खोदने का काम शुरू किया गया । सभी लोग थोड़ा खुश हुए कि चलो अब पहाड़ के खोदने पर पता चल ही जायेगा आखिर कौन हमें परेशान करता है । काफी दिनों की मेहनत से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा खोदने के बाद जो निकला उसे देख कर सभी का हंस -हंस कर बुरा हाल था । दरअसल ,इतने दिनों की मेहनत के बाद वहां से एक छोटी सी चुहिया निकलकर भागी । इसके बाद वहां मौजूद लोगो के मुंह से बस यही निकला 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया ',वही बात कहावत के तौर पर इस्तेमाल होने लगी ।
Answered by
1
Answer:
खोदा पहाड़ निकली चुहिया अर्थात बहुत परिश्रम करने पर थोड़ा लाभ होना।।
इतनी भागदौड़ पैर के प्रदर्शन में दुकान लगाई थी की अच्छी कमाई होगी पर जहां को खर्चा ही मुश्किल से निकलता है। इसे कहते हैं पूरा पहाड़ निकली चुहिया।
hope this helps u mate
mark me as brainlist
Similar questions