(ख) देश और देशप्रेम का अवधारणा का
(ग) कस्बे में लगी नेताजी की मूर्ति कैसी थी? मूर्ति के चश्मे में परिवर्तन का कारण क्या था?
(घ) पानवाले ने हालदार साहब को कैप्टन के बारे में क्या बताया?
Answers
Answer:
1 देश के प्रति होने वाला अनुराग या लगाव ; राष्ट्रीयता ; देशभक्ति ; वतनपरस्ती ; स्वदेशप्रेम 2. देश की उन्नति के लिए कार्य करने की भावना।
2. हालदार साहब जब भी कस्बे में से गुजरते थे तो वे चौराहे पर रुक कर नेता जी की मूर्ति को देखते रहते थे। उन्हें हर बार नेता जी का चश्मा अलग दिखता था। पूछने पर पान वाले ने हालदार साहब को बताया कि मूर्ति का चश्मा कैप्टन बदलता है। कैप्टन को बिना चश्मे वाली नेताजी की मूर्ति आहत करती थी इसलिए उसने उस मूर्ति पर चश्मा लगा दिया।
3. हालदार साहब हर बार क़स्बे के चौराहे पर रुक पाने खाते थे और उस मूर्ति को देखते थे ,फिर चले जाते थे . एक बार उन्होंने उन्होंने पान वाले से बार बार चश्मे बदलने का कारण पूछ लिया . पानवाले ने बताया की एक बूढ़ा लंगड़ा चश्मे वाला नेता जी को चश्मा पहना जाता है . उस चश्मे वाले को लोग कैप्टन कहकर पुकारते थे