खाद श्रंखला क्या है उदाहरण सहित समझाइए
Answers
Answer:
आहार श्रृंखला का अर्थ (Meaning of Food Chain): आहार के जटिल जाल को आहार श्रृंखला के द्वारा ही कोई जैविक आवश्यकताओं की आपूर्ति करता है । मूलतः सभी प्राणी पेड-पौधों, कंद-मूल तथा फल-फूल पर निर्भर रहते हैं । उदाहरण के लिये लोमडी खरगोश को खाती है, परंतु खरगोश घास खाता है ।
Answer:
खाद्य श्रृंखला में पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न जीवों की परस्पर भोज्य निर्भरता को प्रदर्शित करते हैं। किसी भी पारिस्थितिकी तंत्र में कोई भी जीव भोजन के लिए सदैव किसी दूसरे जीव पर निर्भर होता है। भोजन के लिए सभी जीव वनस्पतियों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर होते हैं। वनस्पतियां अपना भोजन प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा बनाती हैं। इस भोज्य क्रम में पहले स्तर पर शाकाहारी जीव आते हैं जो कि पौधों पर प्रत्यक्ष रूप से निर्भर होते हैं। इसलिए पौधों को उत्पादक या स्वपोषी और जन्तुओं को 'उपभोक्ता' की संज्ञा देते हैं।