ख) दो दोस्तों के मध्य ‘आकर्षक विज्ञापनों की सच्चाई' पर संवाद लिखो।
Answers
अशोक :-
"आज कल विज्ञापन किस तरह से हमारे जीवन पर असर दाल रहे है , छोटी से
लेकर बड़ी तथा हर प्रकार की वस्तुओ के लिए विज्ञापन का प्रयोग किया जाता है। "
अमित :-
"हाँ, इसीलिए आज इतने विज्ञापन हो रहे है जिसकी कोई हद नहीं है , इनका हमारे जीवन पर कई तरह से प्रभाव पड़ रहा है। "
अशोक :-
"हाल में ही एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है की सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट के ऊपर
लाखो - करोड़ रुपए सिर्फ विज्ञापन पर लगा देती है तथा बड़े - बड़े अभिनेताओं से विज्ञापन
करवाते है। "
अमित :- "हाँ , आज कल हर जगह विज्ञापन ही है , मोबाइल के अंदर हर जगह विज्ञापन
मिल जाते है , इंटरनेट चलाते ही विज्ञापन ही विज्ञापन दिखाई देते है। "
अशोक :-
"हाँ तुम ठीक कहते हो इसकी वजह से कई लोग इन विज्ञापन के बहकावे में आ जाते है
और अपना पैसा व्यर्थ कर देते है क्योंकि विज्ञापन में कई बार बुरी चीजों को भी बहुत
अच्छी तरह से दिखाया जाता है। "
अमित :-
"हाँ , इन विज्ञापनों में कई बार बहुत सी आवश्यक बाते नहीं बताई जाती। "
अशोक :-
"हाँ , कई बातों को छुपाया जाता है ताकि उनकी वस्तुए बिक सके तथा कई बार तो
अश्लील विज्ञापन भी दिखाई देते है जिसका बच्चो पर गलत प्रभाव पड़ता है जो की एकदम
गलत है। "
अमित :-
"सरकार को इस तरह के विज्ञापन के ऊपर रोक लगानी चाहिए तथा इनके खिलाफ कड़ा
कदम उठाना चाहिए। "
अशोक :-
"हाँ अमित , इसके लिए नियम और कानून बनाना चाहिए ताकि इसका गलत उपयोग ना
हो सके "
अमित :-
"सचमुच , चलो अभी मैं घर जाता हूँ "
अशोक :-
"हाँ, मैं भी !"
विनती :-
आशा करता हूँ आपको मेरा उत्तर पसंद आया होगा
कृप्या मुझे brainliest करें
शुक्रिया