Hindi, asked by ashuy3849, 4 months ago

खाद्य पदार्थ में मिलावट के गंभीर समस्या के लिए प्रति स्वास्थ्य विभाग का निदेशक को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by DiptanilGogoi
0

Answer:

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान जयपुर शहर में खद्य-पदार्थों विशेषताः दूध और दूध से बनी चीजों में मिलावट की समस्या की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। अब यह समस्या विकट रूप धारण करती चली जा रही है और लोंगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

इन दिनों सिंथेटिक दूध धड़ल्ले से बिक रहा है। खोवा-मावा से बनी मिठाइयाँ भी नकली-बनावटी खोए से बनाई जा रही हैं। आपका विभाग कभी भी छापे मारकर इनके सैंपल भर सकता है, पर आपके भ्रष्ट कर्मचारियों ने तो इसकी ओर से आँखे मूँद रखी हैं। हलवाइयों और खोया-विक्रेताओं को किसी भी प्रकार का भय नहीं है, मानो उन्होंने खद्य-विभाग के कर्मचारियों को अपने वश में कर रखा हो। मैं एक प्रबुद्ध नागरिक के नाते आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि इस समस्या के उचित निराकरण हेतु आप यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करें अन्यथा एक बीमारी के रूप् में विस्फोट होगा।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

राजनाथ मिश्र

संयोजक

नागरिक चेतना मंच, जयपुर

दिनांक………………….

Answered by Anonymous
1

Explanation:

वर्तमान परिवेश में सबसे बड़ी समस्या खाद्य पदार्थ में मिलावट की समस्या दूध खोवा पनीर खाते में मिलावट की समस्या पुरानी है छापेमारी में कुछ लोगों को पकड़ा भी जाता है कानून के लंबे दांत पर एवं लंबी प्रक्रिया के चलते हुए साफ बच जाते हैं खाद्य पदार्थों में मिलावट करके लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर इस प्रकार के धंधे में वे करोड़ों रुपए कमाते हैं

Similar questions