खाद्य पदार्थ में मिलावट की समस्या पर एक फीचर लिखिए
Answers
Answered by
0
Answer:
खाद्य पदार्थों में मिलावट पर निबंध Essay On Adulteration In Foodstuffs In Hindi में आपका स्वागत हैं. आज के निबंध में खाद्य पदार्थों में मिलावट की समस्या पर बच्चों के लिए इसके कारण प्रभाव और रोकने के उपायों पर जानकारी दी गई हैं. उम्मीद करते है आपको यह पसंद आएगा.वर्तमान समय में धनार्जन की होड़ एवं नैतिकता का पतन इन दोनों कारणों से मिलावटी माल बनाने बेचने का कारोबार असीमित रूप से बढ़ा है. खाद्य पदार्थो में मिलावट के नये नये तरीके अपनाए जा रहे है.और इससे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यधपि मिलावट करना और ऐसे माल की आपूर्ति विक्रय करना क़ानूनी द्रष्टि से अपराध है. समाज की नैतिकता एवं मूल्यों का पतन है, फिर भी चोरी छिपे यह दूषित धंधा खूब चल रहा है.
Similar questions