Hindi, asked by pardeepjaiswal581, 10 months ago

खाद्य पदार्थों में मिलावट की समस्या पर फीचर​

Answers

Answered by chocobhatt
41

  • खाने में मिलावट को रोकने के लिए एक कानून है और फूड एण्ड ड्रग नाम का कमीशन भी है। कानून गॉंव और शहरी सभी क्षेत्रों में लागू होता है।
  1. खाने की चीज़ों में मिलावट के धीमे असर का स्वास्थ्य पर असर से तालमेल बिठा पाना आसान नहीं होता।
  2. कानून की मौजूदगी के बावजूद खाने में मिलावट चलती जाती है क्योंकि इसमें काफी फायदा है।

Answered by Anonymous
25

Explanation:

वर्तमान परिवेश में सबसे ज्यादा समस्या खाद्य पदार्थों की मिलावट की समस्या दूध खोवा पनीर दही का तेल में मिलावट की समस्या पुरानी है छापेमारी में कुछ लोगों को पकड़ा भी जाता है कानून के लंबे दांत लंबी प्रक्रिया के चलते पैसा बच जाते खाद पदार्थों में मिलावट करके लोगों के साथ साथ खिलवाड़ कर रहे इस प्रकार के धंधे में करोड़ों रुपए कमाते हैं

Similar questions