खाद्य श्रृंखला एवं खाद्य जाल में तीन अंतर लिखिए ।
Answers
Answered by
14
खाद्य श्रृंखला एवं खाद्य जाल में तीन अंतर निम्नलिखित हैं:
खाद्य श्रृंखला:
- खाद्य श्रृंखला में ऊर्जा का प्रभाव एकदिशीय ही तथा एक ही मार्ग में होता है अर्थात यहां कोई विकल्प नहीं होता है
- यह एक सरल प्रकार की संरचना है जिसमें खाद्य पदार्थों के रूप में उर्जा स्थानांतरण एक चीज से दूसरे जीवो में होता है तथा प्रत्येक पोषक स्तर पर एक ही जीव जाति होती है
- जीवो की संख्या कम होती है।
खाद्य जाल:
- इसमें उर्जा कबर हो एक ही जाल के रूप में होता है यह प्रत्येक पोषक स्तर पर अथवा कुछ पोषण स्तरों पर एक से अधिक विकल्प होते हैं यद्यपि प्रभाव की दिशा एक ही रहती है।
- खाद्य जाल अनेक छोटी-बड़ी खाद्य श्रृंखला से मिलकर बनी एक जटिल संरचना के रूप में होता है।
- इसमें जिओ की संख्या अधिक होती हैं
Similar questions