Hindi, asked by ritikraj870955, 6 months ago

(ख)
थपकी दे दे जिसे सुलाया,
जिसके लिए लोरियाँ गाईं ।
जिसके मुख पर जरा मलिनता,
देख आँखों में रात बिताई ।​

Answers

Answered by krishnachouhan61
10

Answer:

माँ थपकी देकर अपने बच्चों को सुलाती है, उनको लोरियाँ सुनाती है, उनके मुह पर उदाशी नहीं देख सकती, जब वह बिमार होते है तो रात भर जाग कर उनका ख्याल रखती है

Answered by syed2020ashaels
0

थपकी दे दे जिसे सुलाया,

जिसके लिए लोरियाँ गाईं ।

जिसके मुख पर जरा मलिनता,

देख आँखों में रात बिताई ।​

प्रश्न में दिया गया पुत्र पृथक्करण पाठ से लिया गया है:

माँ अपने बेटे से बहुत प्यार करती है। अपने बेटे को जरा सी भी परेशानी देखकर वह खुद भी काफी परेशान हो जाती है. वह बेटे की समस्याओं को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय करती है।

कवयित्री कहती है कि मैंने अपने बेटे के हर सुख-दुख का ख्याल रखा है। उसने प्यार से थपथपाकर उसे सुलाने की कोशिश की है। उसे सुलाने के लिए मीठी लोरी गाई जाती थी ताकि वह चैन की नींद सो सके। बेटे की आंखों में उदासी देखकर और उसके चेहरे की चमक फीकी पड़ गई, उसकी उदासी को महसूस करते हुए, वह रात-रात जागता रहा और उसकी देखभाल करता रहा।

Learn more here:

https://brainly.in/question/1701830

#SPJ2

Similar questions