Hindi, asked by parvgopal, 3 months ago

(ख) ध्वनि प्रदूषण से संबंधित विज्ञापन बनाइए तथा इससे 80 - 100 शब्दों में इससे बचने
के उपाय बताइए।​

Answers

Answered by Robin0071
3

Explanation:

ध्वनि प्रदूषण से हमें कई प्रकारकी समस्यां होती है। आज के आधुनिक युग में मोटर गाड़ियों, स्वचालित वाहनों, लाउडस्पीकरों,कल-कारखानों एवं मशीनों का उपयोग काफी अधिक होने लगा है। जिनसे निकलने वाली आवाज हमें परेशान करने के साथ साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती है जिसे ध्वनी प्रदूषण करते है।

मनुष्य की श्रवण क्षमता 80 डेसिबल होती है इससे ज्यादा की आवाज मनुष्य बर्दास्त नहीं कर सकताहै। 0 से 25 डेसिबल पर शांति तक की आवाज से शान्ति का वातावरण रहता है। यदि आवाज की तीव्रता 80 डेसिबल से अधिक होने पर मनुष्य बीमार होने लगता है और उसे तकलीफ महसूस होने लगती है। वहीं जब आवजा की तीव्रता 130-140डेसिबल हो जाती है तो व्यक्ति को बेचैनीहोने लगती है। लगातार इस तीव्रकी आवाज के बीच रहने पर व्यक्ति बहरा भी हो सकता है।

Similar questions