Hindi, asked by Ankitdangi6788, 1 year ago







ड़गसिंह पर चरित्र चित्रण








कहानी...हार की जीत


Answers

Answered by shishir303
9

“हार की जीत” ‘सुदर्शन’ द्वारा लिखी गई कहानी है। इस कहानी के तीन प्रमुख पात्र हैं। बाबा भारती, खड्ग सिंह डाकू और सुल्तान नाम का घोड़ा ।क

हानी के पात्र खड्ग सिंह का चरित्र चित्रण खड़क सिंह एक नामी ग्रामीण होता जिसका नाम शंकर उस इलाके के लोग कांपते थे थरथर कांपते थे। पर कहते हैं ना कि इंसान दिल से बुरा नहीं होता। वह विपरीत परिस्थितियों के कारण इंसान में कुछ बुराइयां पैदा हो जाती हैं। हालात इंसान को बुरा बना देते हैं। खड़ग सिंह कहने को तो डाकू था और लोगों की नजरों में बुरा था। लेकिन वास्तव में वो एक अपने अंदर कोमल दिल भी रखता था। वह कहीं न कहीँ अच्छा इंसान भी था। इसी कारण बाबा भारती का घोड़ा चौराहे पर आखरी समय बाबा भारती द्वारा की गई बातें उसके दिल को छू गई और उसके अंदर का सच्चा मानव जाग गया और उसने बाबा भारती का घोड़ा लौटा दिया इस तरह खड़क सिंह डाकू और कठोर हृदय होकर भी एक अच्छा दिल रखता था ,जिसने डाकू का हृदय परिवर्तन कर दिया।

Answered by vatssunil1984
3

Answer:

this is ur answer

Explanation:

plz follow me

Attachments:
Similar questions