Hindi, asked by siba52782, 8 months ago


(ख) उदार व्यक्ति के संसार में क्या स्थिति होती
है?​

Answers

Answered by vanshpandey27
4

Answer:

उदार व्यक्ति परोपकारी होता है। वह अपना पूरा जीवन पुण्य व लोकहित कार्यो में बिता देता है। किसी से भेदभाव नहीं रखता, आत्मीय भाव रखता है। जो आदमी पूरे संसार में अत्मीयता और भाईचारा का संचार करता है उसी व्यक्ति को उदार माना जा सकता है।

Hope it helps you.....

Please mark it as brainliest

Answered by JONE45AVENGERS
3

हर कोई ऑफिस में सहकर्मियों और बॉस के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है. कभी-कभार इसके लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है. लेकिन, इन संबंधों के बीच पैसा आते ही चीजें बिगड़ सकती हैं.

वैसे, तो किसी को कर्ज देना अच्छा विचार नहीं है. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ तो इस तरह के लेनदेन से कतई परहेज करना चाहिए. स्थिति तब और जटिल हो जाती है जब आपका बॉस ही आपसे आर्थिक मदद के लिए कह दे. इससे भी बुरा तब अगर वह पैसे न लौटाएं. क्या आपको वह पैसा देकर भूल जाना चाहिए या इसे पाने की कोशिश करनी चाहिए? अगर इनमें से आप कोई भी कदम उठाते हैं तो इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Similar questions