Hindi, asked by ranuprabhakar29, 3 days ago

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर पहली इमारत किसने बनवाया
था


Answers

Answered by shauryam314
2

Answer:

सन 1464 ई. में मांडू के सुल्तान ग़यासुद्दीन ख़िलजी ने इसे पक्‍का करवाया था।

Answered by marishthangaraj
0

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार.

व्याख्या:  

  • ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह एक अंतरराष्ट्रीय वक्फ (बंदोबस्ती) है, जो भारत सरकार के दरगाह ख्वाजा साहब अधिनियम, 1955 के तहत प्रबंधित है.
  • मोइनुद्दीन चिश्ती 13वीं सदी के सूफी संत और दार्शनिक थे.
  • संजर (आधुनिक ईरान के) में जन्मे, या सिजिस्तान में, वह सुल्तान इल्तुतमिश के शासनकाल के दौरान दिल्ली पहुंचे.
  • अजमेर में अपने समय के दौरान मोइनुइद्दीन ने करिश्माई और दयालु आध्यात्मिक उपदेशक और शिक्षक होने की ख्याति हासिल की थी.
  • ऐसा लगता है कि मोहिउद्दीन को सर्वसम्मति से काफिरों द्वारा एक महान संत माना गया है, उनके निधन के बाद.
  • संदली मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने कराया था.
  • चिश्ती के मंदिर का सफेद संगमरमर का गुंबद, जैसा कि आज देखा गया है, 1532 में बनाया गया था.
  • यह तिथि दरगाह की उत्तरी दीवार पर सुनहरे अक्षरों में अंकित है.
Similar questions