Hindi, asked by Yogesh610, 1 year ago

(ख) वापसी में वल्ली ने खिड़की के बाहर देखना बंद क्यों कर दिया?

Answers

Answered by shishir303
9

ये प्रश्न ‘बस की सैर’ पाठ से लिया गया है, जो ‘वल्ली कानन’ द्वारा लिखित एक वल्ली नामक बालिका की कहानी है।

वल्ली जब बस से जा रही थी तो रास्ते में खिड़की से उसने एक बछड़े को सड़क पर उछल-कूद मचाते हुये देखा था। उस बछड़े को उछलते-कूदते देखकर वल्ली बहुत खुश हुई।

वापसी की यात्रा में वल्ली ने देखा वो बछड़ा दुर्घटना का शिकार होकर सड़क पर मरा पड़ा है, इस कारण वल्ली का मन उदास हो गया। उसका सारा ध्यान बछड़े पर ही लगा रहा, इसलिये उसने खिड़की से बाहर देखना बंद कर दिया।

Similar questions