Hindi, asked by krrishsingh450, 4 months ago


ख) 'वीरता एक प्रकार की अंत:प्रेरणा है। जब कभी इसका विकास
हुआ तभी एक नया कमाल नजर आया।' - आशय स्पष्ट करें।​

Answers

Answered by syed2020ashaels
0

Answer: शौर्य एक प्रकार की आंतरिक प्रेरणा है क्योंकि हम वीरता को भीतर से जगा सकते हैं और यह एक प्रकार की प्रेरणा है।

Explanation:

सच्चे वीर पुरुष धैर्यवान, गंभीर और स्वतंत्र होते हैं। उसके मन की गंभीरता और शांति समुद्र की तरह विशाल और गहरी है या आकाश की तरह स्थिर और अचल है। वे कभी चंचल नहीं होते। रामायण में वाल्मीकि जी ने कुम्भकर्ण की गहरी नींद में वीरता का परिचय दिया है। सच है, सच्चे नायक आसानी से नहीं उठते। वे अच्छाई के दूधिया सागर में इस तरह डूबे रहते हैं कि उन्हें दुनिया का पता ही नहीं चलता। वही जगत का सच्चा हितैषी है। ऐसे लोग पलक झपकते ही दुनिया के ढाँचे में उथल-पुथल मचा देते हैं। जब ये शेर जागते हैं और दहाड़ते हैं तो सदियों तक इनकी आवाज की गूंज सुनाई देती है और सारी आवाजें बंद हो जाती हैं। कानों में शौर्य की गति का नाद आता रहता है और वह कभी मुझे तो कभी आपको मदहोश कर देता है। नायक के हाथ में कभी किसी की तो कभी किसी और की जीवन-सारंगी बजने लगती है।

brainly.in/question/13314105

#SPJ1

Similar questions