ख) वैद्य जी ने दर्द का क्या कारण बताया ?
Answers
Answer:
राजस्थान के उदयपुर से वैद्यराज व ज्योतिषि भीमराव जैन (75) शहर में मरीजों का प्राकृतिक व आयुर्वेद पद्धति से इलाज कर रहे हैं। महेश्वर में उनका ससुराल है। वे तीन माह तक पेशवा मार्ग स्थित कमानी दरवाजे के नीचे िन:शुल्क सेवाएं देंगे। सुबह 11 बजे उपचार केंद्र शुरू हुआ। संत गोपाल बाबा, पंढरीनाथ चौहान, श्रवण चौहान, रूपेश फूलकर उपस्थित थे। किशोर रामदास सोलंकी (68) ने बताया वे एक साल से पैर के दर्द से परेशान था। खूब इलाज कराया। दवाई का असर खत्म होते ही पुन: दर्द शुरू हो जाता था। यहां मेरे पैर का दर्द ठीक हो गया। दौड़ लगाई। साइटिका, कमर, हाथ, गर्दन सहित कई अन्य बीमारियों का उपचार करते हैं। उनके साले सुनील कुमार जैन ने बताया वे कई सालों से नि:शुल्क साइटिका, कमर, हाथ, गर्दन सहित कई अन्य बीमारियों का उपचार कर रहे हैं।
Answer:
वैद्य जी ने मोहन के पेट दर्द का कारण वात का प्रकोप बताया ।